भारत के 5 विशेष दल
TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA (भारत के 5 विशेष दल ) में भारतीय स्थल सेना, भारतीय नोसेना, भारतीय वायुसेना इंडियन आर्मी में विभिन्न अंग है| इन्ही फोज में से कुछ भारतीये सेना की फोज़ ऐसी है जिनकी एक टुकड़ी ही हजारो दुश्मनों की सेना पर भारी हो सकती है | चलिए देखते है इसी तरह के भारत के पांच विशेष दल
01. मार्कोस
- मार्कोस “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 1 पर आते है
- ये सेन्य इकाई मरीन कमांडो, आधिकारिक रूप से मरीन कमांडो फ़ोर्स (MCF) कहलाती है|
- मार्कोस समुन्द्र, हवा और जमीन सभी प्रकार के माहौल में लड़ने में सक्षम है|
- इस सेन्य इकाई को विशेष निगरानी, प्रत्यक्ष कार्यवाही, बंधक बचाओ अभियान, आतंकवाद विरोधी अभियान जैसे विशेष अभियानों में जिम्मेदारिया दी जाती है|
2. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( N S G )
- राष्ट्रीय सुरक्षा सदस्य “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 2 पर आते है
- 1986 में गठन किया गया ये विशेष अर्ध्सेनिक बल गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है |
- राष्ट्रीय सुरक्षा सदस्यों को ब्लैक कैट के नाम से भी जाना जाता है क्योकि वे विशेष कार्यो में काली ओवरऑल ड्रेस और कला नकाब या हेलमेट पहनते हैं।
- इस सेन्य इकाई को अति विशिष्ट व्यक्तियों की रक्षा, बचाव बन्धकों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर होने वाले आतंकवादी खतरों को निष्क्रिय, आतंकवादियों को उलझाने जैसे विशेष कार्यो को करने की लिए जिम्मेदारी जाती है |
- 22 जनवरी को होने वाले RAM MANDIR AYODHYA उद्घाटन पर वह की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इसी दल की थी |
3.पैरा विशेष बल ( Para Special Forces )
पैरा विशेष बल
- पैरा विशेष बल “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 3 पर आते है
- पैरा विशेष दल जिसे पैरा कमांडो के नाम से भी जाना जाता है |पैरा विशेष बल की स्थापना 1966 में की गयी |
- ये सेन्य टुकड़ी आतंकवाद-निरोध, बंधक बचाओ,सीढ़ी कार्यवाही जैसे विभिन्न भूमिकाओ में विशेषज्ञ है |
- पैरा कमांडो भारतीय सेना की उच्च पर्शिक्षित पैराशूट रेजिमेंट का भी हिस्सा है |
04. गरुड़ कमांडो फोर्स
- गरुड़ कमांडो फ़ोर्स “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 4 पर आते है
- गरुड़ कमांडो भारतीय वायु सेना की विशेष बल इकाई है |इकाई का नाम देवता गरुड़ से प्रेरित है |
- गरुड़ कमांडो बनने के लिए 72 हफ़्तों का ट्रेनिंग कोर्स करना पड़ता है. तीन साल की ट्रेनिंग के बाद ही कोई गरुड़ कमांडो पूरी तरह ऑपरेशनल कमांडो बनता है
- गरुड़ कमांडो, रात में हवा और पानी में हमले के लिए माहिर होते हैं. इनका मुख्य काम एयर असॉल्ट, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल, क्लोज़ प्रोटेक्शन, सर्च ऐंड रेस्क्यू, आतंकरोधी अभियान, डायरेक्ट ऐक्शन, और एयरफ़ील्ड्स की सुरक्षा करना है
- 2004 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने गरुड़ को कांगो में तैनात किया था |
05. घातक सैनिक बल ( Ghatak Force)
- घातक सैनिक बल “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 5 पर आते है
- भारतीय सेना के सभी हथियारों और सेवाओं के सबसे शारीरिक रूप से फिट ही घातक पलटन का हिस्सा बनने के लिए चुने जाते हैं।
- ये एक पैदल सेना है जो बाकि बटालियन से आगे बढ़कर हमला करती है और जो मुख्य रूप से मारकाट के लिए जनि जाती है |
- घटक सैनिक अच्छी तरह से प्रशिक्षित, आतंकवादी हमलों, बंधक स्थितियों, आतंकवाद विरोधी और उग्रवाद विरोधी अभियानों जैसी स्थितियों को संभालने के लिए सुसज्जित हैं।
- घातक सेना के जवानों को बिना हथियारों के लड़ने का प्रशिक्षण दिया गया है और वो मार्शल आर्ट में भी पारंगत होते हैं।
6. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ( SFF )
- स्पेशल फ्रंटियर फोर्स “TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA” में नंबर 6 पर आते है
- स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का गठन 14 नवम्बर 1962 को किया गया था। यह भारत का एक विशेष अर्ध्सेनिक बल हैं।
- इसकी रचना का मुख्य उद्देश्य चीन की PLA ( People’s Liberation Army) का सामना करना था, जिसमे यह ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने से लेकर सीधे लडाई तक में शामिल होते हैं |
- वैसे तो भारत के पास बहुत से स्पेशल फोर्सेस है लेकिन इसकी बात कुछ अलग है यह रेजिमेंट सीधे प्रधानमंत्री ऑफिस (पी एम ओ) द्वारा संचालित होती है, तथा पीएमओ को जबाबदेह होती है|
Thank you
ये भी पढ़े कर्नाटक में घुमने की 15 सबसे रोमांचक जगह
भारत में पाँच सबसे कठिन परीक्षाएं के बारे में पढने के लिए
यहाँ क्लिक करे |
Explore Top 15 Goa Tourist Places for an Unforgettable Trip in Hindi
Intro Explore Top 15 Goa Tourist Places for an Unforgettable Trip in Hindi खूबसूरत रेतीले समुन्द्र तट , लहराते ताड़
Karnataka Tourist Places: 2024 में घुमने के 15 सबसे खुबसूरत जगह, जहाँ जाकर आप रह जायेंगे दंग !
INTRO Karnataka Tourist Places: 2024 में कर्नाटक में घुमने की 15 सबसे खुबसूरत जगह कर्नाटक भारत के पश्चिम तट पर
कब्ज से रहते है परेशान, जानिए एलोवेरा और आंवला के जरिये परमानेंट इलाज
Table of Contents कब्ज आज के समय में आम बात है आपको अक्सर कब्ज रहना इस बात का भी
TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA
भारत के 5 विशेष दल TOP 5 SPECIAL FORCES OF INDIA (भारत के 5 विशेष दल ) में भारतीय स्थल
Top 5 TOUGHEST Exam in India
“भारत में पाँच सबसे कठिन परीक्षाएं: जानिए इन एग्जाम्स की चुनौतीयाँ Top 5 TOUGHEST Exam ब्लॉग में आप पढेंगे सबसे
तेजी से भागती दुनिया में TIME MANAGEMENT के लिए 10 सरल उपाए
Facebook Twitter WhatsApp Telegram TIME MANAGEMENT क्यों जरूरी है ? आज की भागडोर वाली दुनिया में समय बेहद कीमती है